Next Story
Newszop

भोपाल में मैरिज गार्डन में ब्लास्ट के बाद लगी आग, एक के बाद एक 10 सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट

Send Push

भोपाल, 13 मई . राजधानी भोपाल के भानपुर क्षेत्र में सोमवार रात रिहायशी क्षेत्र में संचालित हाे रहे एक अवैध मैरिज गार्डन में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. एक के बाद एक 10 गैस सिलेंडरों में धमाका हुआ, जिससे आसपास की कॉलोनियों में अफरा-तफरी मच गई. जोरदार धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. पास के कई घरों की दीवारों में दरारें आ गई.

घटना भानपुर क्षेत्र के वार्ड 74 की है. सूचना मिलते ही दमकलें मौके पर पहुंची. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पा काबू पा जा सका. बताया जा रहा है कि यह मैरिज गार्डन रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहा था. लोगों ने गार्डन संचालक के खिलाफ एफआईआर की मांग की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह गार्डन पिछले दो साल से रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहा था. श्रीराम कॉलोनी, सिद्धिविनायक कॉलोनी और मोहाली खेजड़ा के रहवासी पहले भी इसके खिलाफ शिकायत कर चुके थे. लोगों का आरोप है कि यहां चुपचाप सिलेंडर की रिफिलिंग का काम होता था और बार-बार आग लगने जैसी घटनाएं होती रही हैं. यहां लगातार ट्रैफिक जाम और ध्वनि प्रदूषण की समस्या बनी रहती थी. पहले भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी थीं, लेकिन प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की. लोगों ने गार्डन संचालक रोहित साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.वहीं प्रदीप शर्मा नाम के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि गार्डन का सारा कचरा पास के खेत में फेंका जाता है, जिससे बदबू और गंदगी फैलती है. अब लोग चाहते हैं कि इस गार्डन को हमेशा के लिए बंद किया जाए.

—————

/ नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now