रामगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला बार एसोसिएशन से निष्कासित अधिवक्ता पवन कुमार सिंह ने रामगढ़ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने रामगढ़ डीसी को एक पत्र लिखकर कहा है कि अधिवक्ता आनंद कुमार अग्रवाल फर्जी रूप से काम कर रहे हैं। उनका इनरोलमेंट एक फर्जी जाली सर्टिफिकेट के आधार पर किया गया है।
उन्होंने डीसी को लिखे गए पत्र में कहा है कि अधिवक्ता आनंद कुमार अग्रवाल ने भोपाल यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री हासिल की है। लेकिन उनकी यह डिग्री फर्जी है। उन्होंने कहा है कि जिस यूनिवर्सिटी का जिक्र उन्होंने किया है, उसकी मांग पहले भी की जा चुकी है। लेकिन उन्होंने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है। वर्ष 2023 में आनंद अग्रवाल की डिग्री की मांग की गई थी। अधिवक्ता संघ ने राहत कोष में अर्जित रकम 25 लाख रुपए का गबन करने का आरोप लगाया था। इसे मामले में महासचिव सीताराम महतो ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल को लिखित सूचना दी थी। पुराने लंबित कांडों का निष्पादन करवाने के नाम पर वकीलों से मोटी रकम की वसूली करने का आरोप भी उन पर लगा था। रांची रोड मरार स्थित खाता नंबर 1 और अन्य में भी विवाद सुलझाने और रसीद कटवाने के नाम पर आनंद अग्रवाल ने अपने नाम से 50 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कराया था। उन्होंने डीसी से मांग की है कि आनंद अग्रवाल की वकालत की फर्जी डिग्री की जांच कराई जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
झोला छाप डॉक्टर के चक्कर में महिला की गई जान
मेंढक वाला दूध: पुराने ज़माने` में दूध ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़ जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा
PM Kisan Yojna: 21वीं किस्त मिलेगी भी या नहीं, इस तरह से करले एक बार जांच
Interest Free Education Eoan For Students In Bihar : बिहार में 12वीं स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा ब्याज रहित एजुकेशन लोन, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान
गर्भधारण नहीं हो रहा तो` आप इस पोस्ट को पढने से ना चूके और शेयर ज़रूर करें ताकि और लोग भी फायदा उठा सकें