जबलपुर, 24 जून (Udaipur Kiran) । वीरांगना रानी दुर्गावती के 462वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बारहा स्थित समाधि स्थल पहुॅंचकर महारानी वीरांगना रानी दुर्गावती की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि वीरांगना महारानी दुर्गावती नारी शक्ति के साथ-साथ देवी के रूप में पूजी जायेंगी। वीरांगना रानी दुर्गावती की शौर्य गाथा को हमारे बच्चें पढ़ें और उनके शौर्यगाथा पर गर्व करें, इसके लिए उन्होंने पाठ्यपुस्तक में भी शामिल किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनकी वीर शौर्यगाथाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और उन्हें नमन करते हुए नगर निगम द्वारा बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की मंच से सराहना की और पुरस्कार राशि में अतिरिक्त 5 लाख रूपये की राशि नगर निगम को और देने की घोषणा भी की।
डॉ. मोहन यादव ने अगले साल से बलिदान दिवस पर मिनी मैराथन कराने की भी घोषणा की और वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर नगर निगम द्वारा हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में भूरी-भूरी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नगर निगम द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में विजेता रहे धावकों को राशि रूपये 21 हजार, 11 हजार, और 5 हजार के उपहार भी प्रदान किये।
वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बोलते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज वाराणासी से संस्कारधानी में पधारकर वीरांगना महारानी दुर्गावती जी के चरणों में शीश झुकाया और उन्हें नमन करते हुए उनकी कीर्ति को और बढ़ाने कई घोषणाए की जो दर्शाता है कि मुख्यमंत्री कितने संवेदनशील और उदार हैं। उनके हृदय में वीरांगना रानी दुर्गावती महादेवी के रूप में स्थापित हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
बेटियों को जायदाद में हक़ देने के फ़ैसले पर आदिवासी समुदाय में क्यों मची है हलचल?
गैल गैडोट का आरोप: स्नो व्हाइट की असफलता के पीछे हॉलीवुड का इज़राइल विरोधी दबाव
Gold Price Today : सस्ता हुआ सोना! आज आपके शहर में क्या है गोल्ड और चांदी का रेट?
सीताकुंड से महेशखली तक... बांग्लादेश के हिंदू मंदिरों के खिलाफ पाकिस्तानी ISI और लश्कर ने छेड़ा 'युद्ध', यूनुस की शह पर बड़ा खेल
Cricket News : जानिए उस भारतीय क्रिकेटर के बारे में जिसने एशिया कप जितवाया, मगर टीम से हुआ बाहर जल्दी