भोपाल, 2 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। एक 19 साल की युवती का शव उसी के ही घर में लहूलुहान हालात में मिला है। युवती का गला किसी धारदार हथियार से काटा गया है। बताया जा रहा है कि युवती की अगले महीने अक्टूबर में शादी होने वाली थी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना टीटी नगर की है। यहां रहने वाली युवती रोशनी की जून में कोहेफिजा इलाके के रहने वाले एक युवक से सगाई हुई थी। अक्टूबर में उसकी शादी होने वाली थी। घर में शादी को लेकर तैयारियां भी चल रही थीं। लेकिन इसी बीच, परिजन ने मंगलवार सुबह युवती को मृत हालात में उसके कमरे में देखा और पुलिस को सूचना दी। युवती के गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान मिले हैं।
टीआई गौरव सिंह ने बताया कि मौके से कोई धारदार हथियार बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घर में कोई बाहरी व्यक्ति घुसा था या नहीं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवती की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। पुलिस ने हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि रोशनी के पिता फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते हैं।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
इंग्लैंड दौरा कभी नहीं भूल सकता : प्रसिद्ध कृष्णा
सेमीकॉन इंडिया: डीप टेक अलायंस के तहत 12 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर, 1 बिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता
चेन्नई एयरपोर्ट पर एनसीबी ने 60 करोड़ रुपए की 5.618 किग्रा कोकीन जब्त की, दो गिरफ्तार
मध्य प्रदेश : गांधीसागर और कूनो बने इको-टूरिज्म व साहसिक पर्यटन के केंद्र
अ.भा. कालिदास समारोह: 1 से 7 नवंबर तक बिखरेंगे विविधता के रंग