बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत संस्था ने प्रारंभ किया जागरूकता अभियानहमीरपुर, 26 अप्रैल . शनिवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बाल अधिकारों को लेकर पूरे देश में काम करने वाले जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलिइंस के साथ मिलकर साई ज्योति संस्था हमीरपुर जनपद को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रही है. इसी क्रम में अक्षय तृतीया के पहले विशेष अभियान चलाकर जनपद हमीरपुर के विभिन्न गांव में बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है.
आज बाल विवाह विरोधी जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए जनपद के जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने कहा पूरे देश में बाल विवाह एक विकट समस्या है. बाल विवाह रोकने के लिए सरकार भी लगातार प्रयासरत है. विभिन्न अधिकारियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार बाल विवाह रोकने का काम कर रही है, लेकिन फिर भी अभी हमारे देश में ३३त्न से अधिक बाल विवाह होते हैं. यदि दूसरे तरह से देखा जाए तो हर तीसरा विवाह बाल विवाह होता है. उन्होंने जनपद हमीरपुर की स्थिति बताते हुए कहा कि हालांकि अभी हमारे जनपद में बाल विवाह को लेकर स्थिति में सुधार हुआ है, और बाल विवाह का प्रतिशत कम हुआ है फिर भी हम सबको मिलकर हमीरपुर मे बाल विवाह से मुक्त करना है. साईं ज्योति संस्था के कोऑर्डिनेटर कैलाश नारायण गौतम ने कहा की संस्था का उद्देश्य है जनपद हमीरपुर में इस अक्षय तृतीया पर एक भी बाल विवाह ना हो. उन्होंने कहा बाल विवाह एक सामाजिक बुराई के साथ-साथ कानूनी रूप से अपराध भी है. उन्होंने कहा बाल विवाह से जुड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति, समुदाय एवं संगठन, एवं व्यापारी सभी बराबर के दोषी हैं. और सभी पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
उन्होंने कहा हमारा प्रयास रहेगा कि अक्षय तृतीया पर होने वाले प्रत्येक सामूहिक विवाह में शादी के लिए दूल्हा दुल्हन की जन्मतिथि का प्रमाण पत्र लिया जाए एवं उनसे संबंधित व्यक्तियों के प्रमाण पत्र भी लिए जाएं. श्री गौतम ने बताया कि हमारी जागरूकता यात्रा आज से प्रारंभ होकर अक्षय तृतीया तक चलेगी. इस दौरान यह यात्रा 50 गांव में जाएगी. एवं संस्था का प्रयास होगा कि अक्षय तृतीया पर एक भी बाल विवाह हमीरपुर जनपद में ना हो. आज के कार्यक्रम मे सखी वन स्पॉट केंद्र की मैनेजर मोनिका गुप्ता, चाइल्ड लाइन के डीसी सेफ़वान के द्वारा बाल विवाह के विरुद्ध विशेष जागरूकता अभियान हेतु जिला प्रोविजन अधिकारी के ऑफिस सामने हरी झंडी दिखा करके बाल विवाह के विरुद्ध विशेष जागरूकता अभियान हेतु कार्यक्रम के लिए ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
कोरबा में प्रधानमंत्री आवास योजना में गबन के आरोप, 6 ठेकेदारों पर मामला दर्ज
झारखंड के अनोखे गांव में भूतों की पूजा का अनोखा रिवाज
मुकेश अंबानी के बच्चों को पॉकेट मनी में मिलते थे सिर्फ़ पांच रुपए, वजह जान करेंगे आप कहेंगे वाह ⤙
कभी खेत में चलाता था ऊंट गाड़ी फिर बना आईपीएस (IPS) अफसर, तो वर्दी पहन सबसे पहले किया मां बाप को सैल्यूट ⤙
रविवार का राशिफल: अंतिम 8 दिनों में इन 6 राशि वालो को मिलेगी सफलता, आर्थिक पक्ष होगा मजबूत, शनिदेव हुए हैं प्रसन्न