अररिया, 20 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) .
अररिया विधानसभा से लगातार दो बार से चुनाव जीत रहे Indian राष्ट्रीय कांग्रेस के अबिदुर रहमान ने नामांकन के अंतिम दिन Monday को नामांकन का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ रवि प्रकाश के पास दाखिल किया.अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे अबिदुर रहमान ने कांग्रेस से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.
नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद अबिदुर रहमान ने कहा कि अररिया की जनता का उन्हें दो बार से अपार प्यार मिला है और इस बार भी आशा है उसी विधवा के साथ अररिया की जनता अपना प्यार वोट के रूप में देगी.उन्होंने कहा कि अररिया में उनके द्वारा लगातार सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्थान को लेकर कार्य किया जाता रहा है.
लगातार अररिया की समस्याओं को विधानसभा में उठाने का काम किया और इस बार भी आशा है कि अररिया की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे अररिया में विकास को लेकर देखे गए अधूरे सपने को पूरा करने का काम करेंगे.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन उम्मीदवार शशि भूषण सिंह का नॉमिकेशन कैंसिल, इससे पहले एनडीए भी गंवा चुका है एक सीट
कौन हैं हिंदी की स्कॉलर फ्रांसेस्का ऑर्सिनी? जिनके पास वैध वीजा होने के बाद भी भारत में नहीं दी गई एंट्री
दिल्ली के चांदनी महल में संपत्ति विवाद में फायरिंग, 72 वर्षीय बुजुर्ग घायल
'पुलिस स्मृति दिवस' पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई भावपूर्ण श्रंद्धाजलि
,.बाबर की कब्र पर जाकर कौन करता था सजदा? CM योगी बोले- सपा ने तो राम मंदिर भक्तों पर चलाई थी गोलियां और कांग्रेस…