माले, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मालदीव दौरे के दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान भारत और मालदीव के राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया जाएगा। दो दिवसीय दौरा पूरा कर प्रधानमंत्री मोदी आज स्वदेश के लिए रवाना होंगे।
मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस के साथ यह भारत-मालदीव के राजयनिक संबंधों के भी 60 साल पूरे होने का अवसर भी है। ब्रिटिश शासन से मालदीव को 26 जुलाई 1965 को पूर्ण स्वतंत्रता मिली और सबसे पहले भारत ने राजनयिक संबंध स्थापित किए।
इससे पहले शुक्रवार को मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के संबंधों को इतिहास से पुराना और सागर जितना गहरा करार दिया। उन्होंने भारत की तरफ से मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये (565 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की ऋण सहायता की भी घोषणा की।
प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव यात्रा आज पूरी हो जाएगी। दौरे के आखिरी दिन वे 10:45 बजे से 12:40 बजे मालदीव के प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे और 15:50 बजे से 16:15 बजे के बीच आईटीईसी के पूर्व छात्रों एवं भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। शाम 16:30 बजे स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लने के बाद 18:15 बजे वे भारत के लिए प्रस्थान करेंगे।
———-
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
तिजोरी में तुलसी की जड़ रखने के लाभ: धन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार
इस बूढ़े एक्टरˈ संग 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस, शादी किए बिना ही पति मान चुकी है
यूपी में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी, आज बरेली-मुरादाबाद समेत 6 जिलों में झमाझम भीगने के लिए रहें तैयार
मेंढक वाला दूध:ˈ पुराने ज़माने में दूध ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़, जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा
भारत में सुअर पालन: शीर्ष 5 राज्य जहां सुअरों की संख्या सबसे अधिक है