अगली ख़बर
Newszop

पूर्व मंत्री डीपी यादव और पत्नी समेत नौ के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Send Push

गौतम बुद्ध नगर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . पूर्व मंत्री और सांसद डीपी यादव और उनकी पत्नी, बेटे समेत नौ लोगों पर सलारपुर गांव में एक संपत्ति के विवाद में मुकदमा दर्ज हुआ है. संपत्ति मालिक अशोक वाडिया ने आरोपितों पर फर्जीवाड़ा कर जमीन पर अवैध कब्जा करने और देखरेख करने वालों का सेक्टर 125 में रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री समेत नौ के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर सेक्टर 126 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें कि संपत्ति विवाद में गोरखपुर के पवन जिंदल की ओर से वाडिया बंधुओं समेत 30 के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में 29 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कराया था.

सलारपुर गांव में 14 हजार वर्ग मीटर जमीन है. गोरखपुर के पवन जिंदल ने 1989 में अपना हिस्सा अशोक वाडिया को बेच दिया था. शेष जमीन का हिस्सा वाडिया ने अन्य लोगों से भी खरीद लिया था. 2001 से वाडिया के पास जमीन का मालिकाना हक है. आरोप है कि पवन ने पूर्व मंत्री डीपी यादव, सुरेश गोलय, देवेश यादव, रामफल शर्मा, उमलेश यादव, कुनाल यादव, रविंद्र सिंह, अभय उपाध्याय व अज्ञात के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया. अगस्त 2025 में अशोक वाडिया की जमीन का विक्रय पत्र आरोपित और सगे संबंधियों के पक्ष में दिखा दिया. फर्जी कागजात के आधार पर आरोपित जमीन पर कब्जा लेने पहुंच गए. इसका विरोध करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी. पुलिस से शिकायत की. डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पूर्व मंत्री डीपी यादव, पवन, सुरेश, देवेश, रामफल, उमलेश, कुनाल, रविंद्र, अभय व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है.

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें