सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई है. यह घटना बुधवार को सेवक और बागराकोट रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार कंचनकन्या एक्सप्रेस देर शाम करीब 7:10 बजे अलीपुरद्वार से सियालदह जा रही थी. तभी दो हाथी ट्रेन के सामने आ गए. एक हाथी तो रेलवे लाइन पार कर गया, लेकिन दूसरा ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे हाथी की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी. इसके बाद रेलवे और वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही रेलवे और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद ट्रेन दस मिनट तक रुकी रही और फिर सियालदह के लिए रवाना हो गई. इस संबंध में, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजलेश्वर शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.दोनों पक्षों की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
मजेदार जोक्स: सुनो, मुझे शॉपिंग करनी है
पुरुषों के लिए वरदान है ये` फल: स्टैमिना से लेकर स्पर्म काउंट तक होगा जबरदस्त फायदा
बड़ा फैसला ले सकता है EPFO! PF निकालने के नियमों में होगा बदलाव; पढ़ें विस्तार से
'उनके Aura को तोड़ दो', एशिया कप फाइनल से पहले शोएब अख्तर ने की पाकिस्तानी टीम से बड़ी मांग
दिल्ली में वाहन चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, छापे मारकर 8 गाड़ियां कीं बरामद