जबलपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . कोबरा ग्राउंड में आगामी 16 नवम्बर को सूर्या हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 7500 धावक हिस्सा लेंगे. यह आयोजन Indian सेना द्वारा फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. यह मैराथन ‘रन फॉर फिटनेस और ‘रन फॉर फन थीम पर आयोजित की जा रही है. सूर्या हाफ मैराथन का यह तीसरा संस्करण होगा. इस प्रतियोगिता में 21 किलोमीटर 10 किलोमीटर 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की दौड़ें रखी गई हैं, ताकि विभिन्न आयु वर्ग और कौशल स्तर के धावक इसमें भाग ले सकें.
मंगलवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में चीफ ऑफ स्टाफ मध्य भारत एरिया मेजर जनरल संजय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागियों को आयोजन के दौरान एक टी-शर्ट, पदक, प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी. विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम रखे गए हैं हर वर्ग के शीर्ष 30 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. कुल 15 लाख रूपये के पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

चांदनी चौक ब्लास्ट के बाद दिल्ली के जुम्मन लापता, दर-दर भटक रहा परिवार

इंजीनियरिंग से लेकर MBBS की पढ़ाई, 40% डॉक्टर्स कश्मीर से... क्यों चर्चा में फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी

अल फलाह यूनिवर्सिटी का मालिक जवाद अहमद सिद्दीकी कौन? पहले रुपए करता था डबल, महू से 773 किमी दूर जाकर बसा

'हर सर्वे की है यही पुकार फिर आ रही एनडीए सरकार' एग्जिट पोल पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

राजस्थान के इन जिलों में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इस दिन तक के लिए येलो अलर्ट जारी




