पानीपत, 23 अप्रैल . पानीपत में एक महिला से उसके बेटे का अमेरिका का वीजा लगवाने के नाम पर 45 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने महिला से दो ब्लैंक चेक भी लिए है. आरोपियों ने 6 माह के भीतर वीजा लगवाने की बात कही थी, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी न ही वीजा दिया और न ही पैसे लौटाए गए. जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस को दी शिकायत में सुमन ने बताया कि वह एनएफएल विकास नगर की रहने वाली है. उसने अपने बेटे अंशुल बालदा का अमेरिका में वर्क वीजा लगवाने के लिए शेर सिंह के माध्यम से अनिल शर्मा निवासी गांव कैत से संपर्क किया था. अनिल शर्मा से बातचीत करने पर उसने वीजा लगवाने के 45 लाख रुपए की मांग की.अनिल ने एक ही समय में पेमेंट करने की बात कही. जिसके चलते महिला ने लोन के रुपए निकलवाए व मार्केट से उधार लेकर अप्रैल 2022 में अनिल को 45 लाख रुपए कैश दे दिए. साथ ही उसने दो ब्लैंक चेक भी लिए. अनिल ने 6 माह में वीजा देने की बात कही थी. लेकिन आरोपी ने न ही वीजा लगवाया और न ही रुपए वापस लौटाए. जिसके बाद उसने पता लगा कि इस धोखाधड़ी में अनिल और शेर सिंह दोनों ही शामिल है. थाना सेक्टर 29 एसएचओ ने बताया कि मंगलवार को महिला की शिकायत पर धोखधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
लॉ एंड ऑर्डर कमजोर होने के कारण हुआ पहलगाम आतंकी हमला : चरणजीत सिंह चन्नी
एमएसपी पर तेजी से अरहर दाल खरीद रही सरकार, 2.56 लाख किसानों को मिला फायदा
वेंस ने पीएम मोदी से कहा – आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका हर तरह की मदद को तैयार
ज्यादा चीनी खाना शरीर के लिए है हानिकारक.. हो सकती हैं यह बीमारियां ♩
लाल रंग की स्याही से लिखा नाम तो नरक में मिलेगी जगह, जानें मान्यता के बारे में...