भोपाल, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को विदेश यात्रा से लौटने के बाद नई दिल्ली से सीधे रीवा पहुंचे। उन्होंने यहां अपने ससुर स्वर्गीय ब्रम्हानंद यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव यादव अपनी धर्मपत्नी सीमा यादवके साथ सात दिवसीय विदेश दौरे पर थे। इसलिए वे गत 16 जुलाई को हुए ससुर ब्रह्मानंद यादव के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए थे। रविवार को मुख्यमंत्री ने रीवा में संजय नगर में स्व. ब्रम्हानंद यादव के आवास पर पहुंचकर परिजन से भेंटकर सांत्वना दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. ब्रम्हानंद यादव के पुत्र रामानंद यादव, सदानंद यादव तथा सच्चिदानंद यादव से भेंट कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। इस अवसर पर विधायक नागेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ तिवारी, नरेन्द्र प्रजापति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ससुराल में लगभग 45 मिनट रुककर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद रीवा एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव सात दिन की दुबई और स्पेन यात्रा पर थे। उनके ससुर रिटायर्ड प्रिंसिपल ब्रह्मादीन यादव ने 98 साल की उम्र में गत मंगलवार की रात उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अपने आवास पर अंतिम सांस ली थी। जिस वक्त उनके ससुर के निधन की खबर आई, उस दौरान मुख्यमंत्री दुबई से स्पेन के लिए रवाना हो चुके थे। वे जरूरी बैठकों और दूरी के कारण रीवा नहीं पहुंच पाए थे। उनकी जगह दोनों बेटे नाना के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
केरल में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में थरूर को आमंत्रित नहीं करेंगे : मुरलीधरन
सुहानी शाह ने रचा इतिहास, एफआईएसएम जीतने वाली पहली भारतीय बनी
दुबई और स्पेन यात्रा से मध्य प्रदेश को मिले 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
विवाहिता के कम मार्क्स आए तो उठाया खौफनाक कदम, 4 साल पहले बसाया घर पलभर में उजड़ गया
नुनेज ने हैट्रिक लगाकर लिवरपूल को स्टोक सिटी पर 5-0 से जीत दिलाई