भागलपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सुल्तानगंज स्थित पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर सावन माह के अवसर पर शिवभक्तों के आगमन का सिलसिला लगातार जारी है। हर दिन देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर 105 किलोमीटर दूर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए कांवर यात्रा पर निकल रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से दो युवा श्रद्धालु अजय गुप्ता और कुंदन साहनी एक विशेष उद्देश्य और मन्नत के साथ सुल्तानगंज पहुंचे, जहां अजगैबीनाथ धाम से 100 किलो गंगाजल भरकर उन्होंने कांवर यात्रा की शुरुआत की। नंगे पांव पक्की सड़क पर भारी कांवर उठाए दोनों श्रद्धालु बाबा धाम की ओर अग्रसर हैं।
दोनों युवाओं का कहना है कि उनकी मन्नत है गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाना और गरीब, जरूरतमंद और लाचार लोगों के लिए एक सेवा आश्रम की स्थापना करना। इसी उद्देश्य को लेकर वे बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करने जा रहे हैं। यात्रा के दौरान दोनों श्रद्धालुओं ने आम लोगों से अपील की कि वे अपने माता-पिता की सेवा करें और उन्हें सम्मान दें, क्योंकि यही सच्ची भक्ति और मानव धर्म है। श्रावण मास में आस्था, सेवा और समाज कल्याण का यह अद्भुत संगम श्रद्धालुओं की भक्ति को और भी प्रेरणादायक बना रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
ऐतिहासिक जीत : सचिन तेंदुलकर ने इतिहास रचने पर दिव्या देशमुख की सराहना की
Donald Trump: गाजा में भूखमरी पर ट्रंप ने जताई चिंता, नेतन्याहू से कहा उपलब्ध करवाएं भोजन
स्कूल से बहाने सेˈ निकली दो टीचर्स, 7 दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान
BSNL के हैं यूजर तो ये रिचार्ज प्लान कम कीमत में भी दे रहे हैं लंबी वैलिडिटी, जानें डिटेल्स
Jokes: पत्नी - क्यों जी, गेहूं कहां पिसवाया आपने? पति (सहमकर) - हमेशा वाली जगह पर पत्नी - तो गेहूं देकर कहीं सैर सपाटा..