कोलकाता, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । कई आरोपों का सामना कर रहे भारत सेवाश्रम संघ के सन्यासी पद्मश्री कार्तिक महाराज को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में बुधवार को अहम सुनवाई हुई। राज्य सरकार ने अदालत को सूचित किया कि गुरुवार तक उनके खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी।
राज्य के एडवोकेट जनरल ने कोर्ट में बताया कि अपनी अस्वस्थता के कारण वह आज की सुनवाई में उपस्थित नहीं हो सके। इसके बाद न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी और राज्य सरकार की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई न करने के आश्वासन को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
इसी दौरान एक वकील ने न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता का ध्यान इस ओर आकर्षित किया कि कार्तिक महाराज पर आरोप लगाने वाली महिला के समर्थन में मौजूद एक चश्मदीद गवाह को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। इस वकील ने मामले को लेकर याचिका दाखिल करने की अनुमति मांगी। लेकिन न्यायमूर्ति सेनगुप्ता ने स्पष्ट किया कि उनके पास यह मामला सुनने का अधिकार क्षेत्र नहीं है और इसके लिए न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की अदालत में आवेदन करना होगा।
मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के बेलडांगा स्थित भारत सेवाश्रम संघ के सन्यासी कार्तिक महाराज उर्फ स्वामी प्रदीप्तानंद से जुड़ा है। एक महिला ने उनके खिलाफ नवग्राम थाने में मामला दर्ज कराया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
आउटसोर्स कर्मियों के हक में ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने सौंपा ज्ञापन
झारखंड आयेंगे अर्जुन मेघवाल, नए अधिवक्ताओं को देंगे लाइसेंस
कुंभ में खालसा लगाने वाले महामंडलेश्वर चेतनदास का देवलोकगमन, मेवाड़ में शोक की लहर
बीकानेर वेलनेस सेंटर का शुभारंभ : स्वस्थ रहने में सहायक हाेंगी पारंपरिक उपचार पद्धतियां
आसाराम ने शुरू की अक्षयधन मुद्रा योजना