Next Story
Newszop

कर्नल आर.के. शर्मा का भूतपूर्व सैनिक विकास समिति द्वारा भव्य सम्मान समारोह

Send Push

जम्मू, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । भूतपूर्व सैनिक विकास समिति द्वारा रविवार को जम्मू के गाड़ीगढ़ क्षेत्र स्थित शूरवीर निवास में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय सेना के वीर अधिकारी कर्नल आर.के. शर्मा (कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, सेना मेडल) को समर्पित था, जिन्होंने अपने सैन्य जीवन में अद्भुत साहस, अनुशासन और देशभक्ति का परिचय दिया। समारोह का संचालन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद लोहामरोर ने किया, जबकि मुख्य अतिथि स्वयं कर्नल शर्मा रहे।

इस अवसर पर उनकी पत्नी शशि शर्मा, पूर्व विधायक अश्वनी शर्मा, पूर्व मेयर राजेन्द्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि, भूतपूर्व सैनिक, समाजसेवी और युवा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की विशेष बात रही शूरवीर नामक पुस्तक का विमोचन, जो कर्नल शर्मा के सैन्य जीवन और पराक्रम की गाथा पर आधारित है। एक भावुक क्षण तब आया जब शशि शर्मा को वीरांगना सम्मान से नवाजा गया। उनके त्याग, धैर्य और पति के साथ की अदृश्य भूमिका को सशक्त रूप से मंच से सराहा गया। अपने संबोधन में कर्नल लोहामरोर ने कहा कि सैनिक की वीरता के पीछे उसकी पत्नी का बलिदान छुपा होता है। उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा वीरांगनाओं को सरकारी नौकरी देने संबंधी 2022 के कानून का हवाला देते हुए, केंद्र और अन्य राज्य सरकारों से ऐसी ही नीतियाँ लागू करने की अपील की।

सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अब वीरांगनाओं को न्याय और अधिकार देने में और विलंब नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और राष्ट्रभक्ति की प्रतिज्ञा के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now