धमतरी, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछले दिनों बठेना अस्पताल व विभिन्न प्रार्थना सभाओं में हुए हमले के विरोध में मूल निवासी संघ के बैनरतले ईसाई, मुस्लिम, बौद्ध, सतनामी समाज, एसटी-एससी, ओबीसी वर्ग के लोगों की संयुक्त रूप से आठ जुलाई को केजी बिल्डिंग से रैली निकाली गई। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गांधी चौक पहुंची और सभा के रूप में परिणित हुई। सभा को मूल निवासी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत पटेल, डायमंड फ्लीप्स, अफजल अली, आशीष रात्रे, आरपी संभाकर, पालनहार मेश्राम सहित अन्य ने संबोधित किया।
सभा के बाद राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि एक संगठन द्वारा मसीही समाज पर लगातर हमले किए जा रहे हैं। आठ जून को बोरसी, 15 जून को गोपालपुरी, 27 जून को बठेना अस्पताल, 29 जून को एलोहिम प्रार्थना समिति स्थल धमतरी में जाकर मारपीट, गाली गलौज की गई। कुछ आसामजिक तत्व के लोग शहर की शांति को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
राष्ट्र, समाज की चुनौतियों को दूर करने के प्रयासों में ही जीवन की सार्थकता: राज्यपाल
पासपोर्ट कार्यालय भवन बनने से मिलेगी सुविधा, नागरिकों का विदेश जाने का सपना होगा पूराः सारंग
मंत्री टेटवाल ने आईटीआई भोपाल में एसेम्बली एवं बैसिक ट्रेनिंग लैब का किया लोकार्पण
रायसेनः खेत तालाबों और अमृत सरोवर से पांच हजार एकड भूमि होगी सिंचित
निषादराज समाज के गौरव और संस्कृति को मिलेगा मंच : मंत्री पंवार