अररिया, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
श्रावण मास में फारबिसगंज अग्रवाल महिला मंच की ओर से रविवार को पारंपरिक सिंधारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन महिलाओं की सांस्कृतिक भागीदारी, पारंपरिक मूल्यों के निर्वहन और सामूहिक उत्सव धर्मिता का अनुपम उदाहरण बन गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाएं, लोकगीतों की गूंज, झूले पर झूलती खुशियां और सावन की रिमझिम को आत्मसात करते हुए प्रस्तुत किए गए गीत-संगीत और नृत्य रहे।
मौके पर अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष सुमन जिंदल ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखना है। सिंधारा हमारी परंपरा में नारी के सम्मान, सौंदर्य और स्नेह का प्रतीक है। महिलाओं को एक मंच पर लाकर हम इस परंपरा को भावनात्मक गहराई से जोड़ते हैं।
मौके पर प्रमुख रूप से सुनीता राजगढ़िया, सुनीता गोयल, सरोज अग्रवाल, शांता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, संगीता कंदोई, सुलोचना धनावत, उर्मिला जैन, बबीता अग्रवाल, संजू अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल और चित्रा मित्तल उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
असम : हेलेम पुलिस की जांच में कार से 67 लाख नकदी बरामद
श्यामलाताल बनेगा इको-टूरिज्म का आदर्श मॉडल, ₹490.94 लाख की 'लेक फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना' प्रगति पर
बगहा 65वीं वाहिनी एसएसबी बगहा में हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन
पांगी बना राज्य का पहला प्राकृतिक खेती उप-मंडल, किसानों में उमंग की लहर
अपनी मूल संस्कृति से जुड़े रहे युवा : रोहित ठाकुर