Next Story
Newszop

सामूहिक विवाह समारोह में 21 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ

Send Push

रांची, 28 अप्रैल .

लिव-इन रिलेशनशिप में लंबे समय से साथ रह रहे निर्धन जोड़ों के लिए सोमवार का दिन किसी सपने के सच होने जैसा रहा. महिला उत्थान संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 21 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा. यह आयोजन रांची के अपर बाजार स्थित मां चैती दुर्गा मंदिर परिसर में संपन्न हुई. यहां पुजारी सुभाष पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी जोड़ों का विधिवत विवाह कराया. इस कार्य में पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, संगठन की अध्यक्ष रेणु देवी के साथ पिया वर्मन, परमजीत कौर, अंजना प्रियदर्शिनी, अनिता कुमारी, नीलम शर्मा, रवि मेहता, विनिता, रिंकी, राहुल सिंह और शुभम यादव सहित कई सदस्यों ने योगदान दिया.

आर्थिक तंगी चलते नहीं ले पा रहे थे सात फेरा

इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण कई गरीब युवक-युवतियां वर्षों से विवाह का पवित्र सात फेरा नहीं ले पा रहे थे. विवशता में वे लिव-इन रिलेशनशिप में जीवन बिता रहे थे, लेकिन समाज उन्हें अब तक स्वीकार नहीं कर रहा था. ऐसे लोगों को सम्मान और सामाजिक स्वीकृति दिलाने के लिए संगठन पिछले 12 वर्षों से लगातार कार्य कर रहा है.

अध्यक्ष रेणु देवी ने बताया कि गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा और बिरसा चौक सहित कई क्षेत्रों के जोड़े इस आयोजन में शामिल हुए. वर वधु को गृहस्थीु में उपयोग आनेवाली सामग्री दी गई. इसके अलावा आर्थिक सहयोग भी दिया गया.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now