Next Story
Newszop

डम्पर की टक्कर से वैन सवार अधिवक्ता पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

Send Push

झांसी, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । शनिवार की दोपहर में गुरसरांय थाना क्षेत्र में भीषड़ सड़क हादसा हो गया। डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार अधिवक्ता पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत ही गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही परिजनों को सूचना देकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

गुरसराय थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे ग्राम गड़वई के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पता चला कि गुरसराय के ग्राम लखावती हाल निवासी गुरसराय अधिवक्ता माधव प्रसाद शर्मा (80) अपने पुत्र उपेंद्र शर्मा (56) के साथ अपने नाती से मिलने के लिए उरई के रास्ते लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने सोनू पुत्र बसंत निवासी ग्राम धगवां थाना एट को अपनी कार में बैठा लिया।जैसे ही उनकी मारुति वैन यूपी 79 जे 7149 गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम गड़वई के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे डंपर यूपी 93 बीटी 7078 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें बैठे तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद डंपर भी पलट गया। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी गरौठा सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी असमा वकार, और थाना प्रभारी गुरसराय वेदप्रकाश पांडे तत्काल पहुंच गए। किसी तरह कार में फंसे तीनों घायलों को बाहर निकलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के दौरान तीनों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों को सूचना के बाद तीनों शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Loving Newspoint? Download the app now