दमोह, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले हिंडोरिया में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में Monday को अवैध उत्खनन करने वालों पर बडी कार्रवाई की गयी. खनिज विभाग की उपसंचालक फरहत जहां के द्वारा हिन्डोरिया के मुक्तिधाम के समीप की पहाडी के समीप अवैध उत्खनन में लगे 9 ट्रैक्टर-ट्राली एवं 1 जेसीबी मशीन को जप्त किया गया है. इन सभी को हिन्डोरिया थाना परिसर में रखवाया गया है.
बताया जाता है कि जहां खनिज माफिया उत्खनन कर रहे थे वह भूमि राजस्व की है. कार्रवाई के संबध में कलेक्टर कोचर ने बताया कि अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी जिस पर त्वरित कार्यवाई करने के लिये उप संचालक खनिज फरहत जहां को निर्देश दिया गया. उन्होने बताया कि कार्यवाई लगातार जारी रहेगी. वहीं खनिज उपसंचालक का कहना है कि उत्खनन एवं परिवहन में लगे वाहनों को जप्त किया गया है. खनिज विभाग के नियमों के अनुसार कार्यवाई की जा रही है. उक्त कार्यवाई से खनिज माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है.
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
पृथ्वी शॉ ने अपनी पुरानी टीम के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, महाराष्ट्र के लिए 186 रनों की पारी खेली
High Court Jobs 2025: उच्च न्यायालय में कोर्ट मैनेजर की नौकरी लेने का चांस, 56000 मिलेगी बेसिक सैलरी, यहां करें अप्लाई
Government Jobs: दसवीं पास के लिए निकली भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
फ्रिज में रखा आटा सेहत के लिए` कितना नुकसानदेह है? जरूर जान लें एक्सपर्ट्स की राय
राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में मकाऊ का पर्यटन बाजार हुआ गुलजार