जलपाईगुड़ी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर बंगाल में हो रही मूसलाधार बरसात के कारण मंगलवार रात जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के साहू डांगी के पाघालुपाड़ा इलाके में मिट्टी की दीवार ढहने से घर में सो रहे भाई–बहन की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मधुमिता मोदक (03) और देवायन मोदक (डेढ़ वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों अपने माता–पिता के साथ टिन की छत वाले मिट्टी के मकान में सो रहे थे। उसी दौरान पास में बने पड़ोसी मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी और बच्चे मलबे में दब गए। तेज बारिश और रात के अंधेरे में स्थानीय लोग किसी तरह मलबा हटाकर उन्हें बाहर लाए, लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था।
जलगाईगुड़ी जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यहां लाल अलर्ट जारी किया था। मंगलवार को भी दिनभर झमाझम बारिश होती रही, जिससे जमीन नमी से भर चुकी थी और मिट्टी के बने ढांचे कमजोर हो गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
ब्लैक बॉक्स का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़ा
विधानसभा विजन डॉक्यूमेंट: नॉनस्टॉप चर्चा जारी, अखिलेश का तंज सोती रही सरकार
आज करोड़ों में है कमाई लेकिन एक वक्त थाˈ जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घी
'समस्या की जड़ नियमों की अनदेखी', आवारा कुत्तों को शेल्टर भेजने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट कायम
Bank Of Baroda LBO परीक्षा तिथि 2025 की घोषणा