जयपुर, 23 अप्रैल . कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में जयपुर के रहने वाले नीरज उधवानी की भी मृत्यु हुई है. नीरज जयपुर के मालवीय नगर के मॉडल टाउन स्थित फारेस्ट व्यू रेजीडेंसी कॉलोनी के रहने वाले वाले थे. नीरज की हाल में शादी हुई थी और वह दुबई में नौकरी करते थे. नीरज के बड़े भाई किशोर उधवानी इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत हैं.
नीरज अपनी पत्नी के साथ किसी मित्र की शादी अटेंड करने के लिए शिमला आया था और वहीं से दो-तीन दिनों का समय लेकर कश्मीर घूमने चले गए थे. घटना वाले दिन उनकी पत्नी होटल में ही ठहर गई थीं. जबकि नीरज घूमने के लिए बाहर निकल गए थे. फरवरी 2023 में पुष्कर के भंवर सिंह पैलेस में आयुषी से नीरज की शादी हुई थी. तीन महीने पहले मंकर संक्रांति पर छुट्टियों में नीरज जयपुर आए थे.
मंगलवार को आतंकियों ने नीरज को गोली मार दी. उनका पार्थिव शरीर सुबह 11.45 पर कश्मीर से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया. दिल्ली से शाम 8.15 बजे तक उनकी बॉडी जयपुर पहुंचेगी. इसके बाद परिवारजन गुरुवार को ही उनका अंतिम संस्कार करेंगे.
मृतकों के लिए शहीद स्मारक पर आज श्रद्धांजलि सभा
पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को संबल देने के लिए आज जयपुर में शाम शहीद स्मारक पर राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान जयपुर द्वारा श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर पहलगाम के बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे. इसी दौरान आतंकवादियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इसमें 27 लोगों की मौत हो गई. 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. मृतकों में जयपुर (राजस्थान), उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं. नेपाल और यूएई के एक-एक टूरिस्ट और दो स्थानीय लोग भी मारे गए हैं.
—————
You may also like
IPL 2025: हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला, जाने दोनों टीमें
इन छोटी-छोटी बुरी आदतों की वजह से फेल हो सकती है किडनी… समय रहते हो जाएं सावधान ♩
चीनी के अधिक सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम
सपोटरा के दो लाल बने अफसर! UPSC 2024 में मिली बड़ी सफलता, ग्रामीणों ने बाबा क्षेत्रपाल को दिया सफलता का श्रेय
अमेरिका में पिता पर बेटी की हत्या और शव के साथ क्रूरता का आरोप