मंडी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी में तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह चार बजकर 45 मिनट पर वीर सिंह पुत्र टेक सिंह गांव कांढी डाकघर भाई का तीन कमरे का मकान जमीन धंसने से गिर गया। जिनमें से एक कमरे में जहां रसोई बनाते थे, वहां का सारा सामान खत्म हो गया । यहां तक पानी पीने के लिए एक गिलास तक नहीं बचा है।
वीर सिंह ने बताया कि उसकी रसोई में गैस सिलेंडर, गैस का चुल्हा तक खत्म हो गया । जबकि कुक्कर, पतीला तक भी नहीे बचा पाए । उन्होंने बताया कि देवी-देवता की कृपा से जानमाल का कोई नुक्सान नहीं हुआ। उसनके बताया कि अगर यह घटना सुबह 6 बजे के बाद घटती, तो मेरे परिवार का जानमाल का नुकसान हो सकता था। प्रशासन की ओर से मौके पर पटवारी बालीचौकी ने नुक्सान का जायजा लेकर रिपोर्ट बनाई और राशन किट दी गई।
वहीं पर ग्राम पंचायत प्रधान धनी राम बी.डी. सी. सदस्य रणपत, ग्राम पंचायत माणी के उप प्रधान ईशवर सिंह सहित घनश्याम शर्मा माणी, केशव राम, रमेश कुमार, छापे राम भारद्वाज, मीटुं भारद्वाज, धर्मवीर सहित दर्जनों लोगों ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। वीर सिंह ने एसडीएम बालीचौकी, तहसीलदार, पटवारी सहित पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है, कि इस मुश्किल की घड़ी में उनका साथ दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
रेस्टोरेंट में खाने के बाद रातों-रात युवक का खाली हो गया पूरा बैंक अकाउंट, जानिए पूरा मामला..
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह
मानसून में दस्त से बचने के लिए घरेलू उपाय और सावधानियाँ
काले तिल: सेहत के लिए एक अनमोल आयुर्वेदिक तत्व
ये तो गजब हो गया: महिला ने लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया