गुमला, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . तेज रफ्तार से वाहन चला रहे नशे में धुत्त एक स्कूटी चालक युवक ने Monday को एक महिला काे टक्कर मार दी. इससे चैनपुर के ब्लॉक मोड़ निवासी सीता कुमारी (20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना तब घटी जब सीता कुमारी अपने छोटे बच्चों के साथ घर के पास ही किसी काम से जा रही थी. जानकारी के अनुसार, ब्लॉक मोड़ के पास चैनपुर से आकाशी पकरीटोली जा रहे स्कूटी चालक गुलशन लकड़ा (18) ने नियंत्रण खो दिया और सड़क पर पैदल चल रही सीता कुमारी को ज़ोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक नशे में धुत्त था. दुर्घटना में सीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं जबकि स्कूटी चालक गुलशन लकड़ा को भी चोटें आईं. बताया जा रहा है कि मृतका सीता कुमारी का बच्चा सुरक्षित है.
वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में भर्ती कराया. सीता कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गुमला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि गुमला ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष थैले में भरकर SMS अस्पताल के मोर्चरी भेजा गया
सोने की कीमतों में तेजी: 1.54 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना
बुधवार को गणेश जी की आरती: हर विघ्न को दूर करने का उपाय
IPO वॉर में LG Electronics ने मारी बाजी, Tata Capital का ग्रे मार्केट प्रीमियम सिर्फ 6 रुपये पर सिमटा
मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता से करें काम : उपायुक्त