धुबड़ी (असम), 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के गोसाईगांव अनुमंडल अंतर्गत सिमुलतापुर पुलिस चौकी के अधीन श्रीरामपुर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर पुलिस ने असम के विभिन्न हिस्सों से पुराना लोहा एवं अन्य कबाड़ ले जा रहे सैकड़ों मालवाहक ट्रकों को पिछले 5 से 7 दिनों से रोके रखा है।
ट्रक चालकों के अनुसार, सभी आवश्यक दस्तावेज और जीएसटी बिल उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस ने दस्तावेजों की जांच के नाम पर ट्रकों को जब्त कर रखा है। चेक पोस्ट के पास शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं होने से चालक गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। भोजन की कमी के कारण भी स्थिति बेहद दयनीय हो गई है।
चालकों ने बताया कि सामान भेजने वाले मालिकों ने सभी वैध कागजात मुहैया कराए हैं, इसके बावजूद इतने लंबे समय से ट्रकों को रोके जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पूरे मामले में क्या कोई प्रशासनिक या अन्य रहस्य है, इसे लेकर अब संदेह गहराने लगा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
टीम इंडिया को मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने पर बड़ा झटका, पंत के साथ बुमराह भी बाहर
सिर्फ 20 रुपये में 'शोले', अमिताभ बच्चन ने दिखाया फिल्म का पुराना टिकट
राजस्थान : जोधपुर दौरे पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा, क्षतिग्रस्त सड़कों और जर्जर भवनों को लेकर दिए अहम निर्देश
तेज प्रताप के महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया ने बढ़ाई हलचल, बोले– 'कितनी पार्टियां बनेंगी…'
Crime News:शर्मनाक! बेहोशी की हालत में महिला से रेप; इलाज के बहाने दिया एनेस्थीसिया का इंजेक्शन, फिर...