लोहरदगा, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त डॉ ताराचंद ने दो दिवसीय 64वां सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोेगिता-2025 का शुभारंभ समाहरणालय मैदान शुक्रवार को किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त ने दोनों टीमों किस्को और लोहरदगा के अंडर-17 बालक वर्ग के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही मैच का टॉस उपायुक्त ने किया और मैच की विधिवत शुरूआत की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिले में फुटबॉल खेल के प्रति अलग ही लेवल का जुनून है। यहां लगभग प्रत्येक गांव के युवा फुटबॉल खेलते हैं। जिला प्रशासन ने जिला के विभिन्न पंचायतों में पोटो हो खेल विकास योजना अंतर्गत खेल मैदान का निर्माण कराया है। साथ ही मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में खेल के विकास के लिए जिला प्रशासन और भी सुविधाएं मुहैया कराएगा।उपायुक्त ने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। खेल का महत्व सिर्फ शारीरिक शक्ति का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए खेल हमें अनुशासन और टीम भावना सिखाता है। अब समय बदल चुका है। सिर्फ पढ़ाई से ही नहीं बल्कि खेल में भी अच्छा कर कॅरियर बनाया जा सकता है। लोहरदगा जिला के युवाओं के काफी प्रतिभा छुपी हुई। सही मंच और अवसर मिलने पर आप कुछ ही हासिल कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त
भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा