आगरा, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जनपद आगरा में गुरुवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान उटंगन नदी में सात युवक डूब गए. इनमें एक युवक को बचा लिया गया है लेकिन अन्य छह लड़के तेज पानी के बहाव में बह गए. खबर लिखे जाने तक पुलिस और जिला प्रशासन की टीम लापता युवकों की तलाश में रेस्क्यू अभियान चला रही है.
थाना क्षेत्र खेरागढ़ अंतर्गत गांव डूंगरवाल के पास से Rajasthan और Uttar Pradesh की सीमा पर उटंगन नदी बहती है. गुरुवार को नवरात्र के अंतिम दिन गांव के लोग स्थापित दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए उटंगन नदी के कच्चे घाट पर पहुंचे थे. महिलाएं तो घाट पर ही रुक गई थी, लेकिन युवक प्रतिमा के साथ नदी के अंदर उतर गए. कुछ लोग गहरे पानी में चले गये, जिनमें से सात लोग नदी के पानी के तेज बहाव में बह गए. इनमे से एक भोला नामक युवक को तो लोगों ने बचा लिया, अन्य लापता हैं. खबर मिलते ही डीसीपी वेस्ट जोन अतुल शर्मा और अध्यक्ष नगरपालिका सुधीर गर्ग भी मौकेप र पहुंच गए. स्थानीय पुलिस गोताखोरों और क्षेत्र के जानकारों की मदद से डूबे हुए युवकों की तलाश कर रही है. डीसीपी ने बताया कि नदी में जो युवक डूबे है उनके नाम महावीर, ओके, भगवती, हरीश, ओमपाल और गगन हैं. डूबे युवकों की तलाश में टीम लगी हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर इन युवकों का परिवार घाट पर पहुंचकर बच्चों को सकुशल बचाने की गुहार प्रशासन से कर रहा है.
———————-
(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay
You may also like
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना,` हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत
1936 में जन्म और 1936 में ही` मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली
जयसिंहपुर में राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का समापन, उप मुख्यमंत्री रहे मुख्य अतिथि
जमीन विवाद को लेकर महिला की हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार