मोरीगांव (Assam), 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नई खरीदी गई गाड़ी में पहली यात्रा के दौरान बरपेटा जिले के दो भाइयों के लिए जानलेवा हादसे में बदल गई. बीती मध्य रात्रि को राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर जगीरोड के पास पिकअप ट्रक का भयानक एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई, जिससे दोनों भाइयों की जान चली गई.
जागीरोड पुलिस ने बुधवार काे बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, बोलेरो मैक्स पिकअप ट्रक (एएस-15एसी-9919) सब्जियों का कंसाइनमेंट लेकर बरपेटा रोड से सिलचर जा रहा था. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रहा वाहन सड़क के डिवाइडर से जोरदार तरीके से टकरा गया, जिससे शक है कि उसमें कोई मैकेनिकल खराबी आ गई, जिससे कुछ ही पलों में ट्रक में आग लग गई.
वाहन का ड्राइवर और खलासी दोनों गाड़ी के अंदर फंस गए और बचाव दल के पहुंचने से पहले ही ज़िंदा जल गए.
मरने वालों की पहचान रोहिज अली और बच्चू अली के रूप में हुई है, जो दोनों बरपेटा ज़िले के नालीगांव गांव के रहने वाले भाई थे. जगीरोड से इमरजेंसी रेस्पॉन्डर और लोकल पुलिस मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मलबे के अंदर से पीड़ितों के जले हुए शरीर बरामद किये गये.
अधिकारियों ने आग लगने का सही कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह हादसा टेक्निकल खराबी या ओवर-स्पीडिंग की वजह से हुआ.——————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
देश में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन की सिफारिश, सीएम पटेल बोले- भारत और गुजरात के लिए गर्व का क्षण
आगामी त्योहारों के मद्देनजर मुरादाबाद रेल मंडल से होकर चलेंगी चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
कुरमी समुदाय के खिलाफ आदिवासियों ने दिखाई एकजुटता, सरनास्थल के घेराव का निर्णय
गुजरात के लोगों ने दुनिया के सबसे बड़े आभार लेखन पोस्टकार्ड अभियान का रिकॉर्ड किया अपने नाम
'नक्सल मुक्त भारत' अभियान में बड़ी सफलता, सबसे अधिक प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 3 पर आई