जयपुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने पुलिस जन- सहभागिता कार्यक्रम के तहत नये ट्रैफिक मार्शल जोडे जाने के निर्देश प्रदान किये गये ।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच के नेतृत्व में यातायात पुलिस उपायुक्त शहीन सी ने यातायात पुलिस के ट्रैफिक मार्शल के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।
ट्रेफिक मार्शल को सम्बोधित करते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात ने कहा कि जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था को आमजन के सहयोग से अधिक बेहतर बनाया जा सकता है। पुलिस जन-सहभागिता कार्यक्रम के तहत यातायात पुलिस से जुड़े सभी ट्रैफिक मार्शल अपने अपने निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहकर यातायात संचालन में सहयोग करें। इसके अलावा फील्ड मार्शल सड़क दुर्घटना, यातायात दबाव, जलभराव वाले स्थान की सूचना तुरन्त यातायात नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करायेगें एवं आमजन को अच्छा मददगार एवं ट्रैफिक मार्शल बनने के लिए प्रेरित करेगें।
पुलिस उपायुक्त यातायात ने उपस्थित सभी ट्रेफिक मार्शल से संवाद कर यातायात संचालन करते समय आने वाली समस्याओं की जानकारी ली गई व इनके निराकरण के लिए क्षेत्र के सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। यातायात शिक्षा शाखा द्वारा सभी ट्रैफिक मार्शल को यातायात नियमों एवं यातायात संचालन की जानकारी दी गई। बैठक में यातायात पुलिस के अधिकारी ,कर्मचारी एवं 45 ट्रैफिक मार्शल उपस्थित रहे ।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
02 जुलाई से इन 9 राशियों के लिए आय के नए स्रोत बन रहे हैं, धन लाभ होगा
अमेरिका या इंग्लैंड नहीं, ये हैं वो 5 देश जहां 'पलक झपकते' मिलेगी जॉब! देख लें लिस्ट
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए