मंडी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला की बल्ह घाटी के लक्की ने राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। कैडेट अंडर-17 की प्रतियोगिता में लक्की ने यह स्वर्ण पदक जीता है। इसके साथ ही लक्की का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है। लक्की बल्ह उपमंडल के तहत पड़ने वाले छोटे से गांव तमरोह का निवासी है। इससे पहले भी वह दो बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुका है। पिछले साल भी लक्की ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था।
लक्की ने बताया कि वह 2021 से कुश्ती और 2023 से कुराश प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है। अब उसका पहला लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करना ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए उसका चयन हो सके। लक्की ने बताया की उसकी इस मेहनत के पीछे उसके माता-पिता, गुरू बलबीर चिल्ला और कोच विशाल का बहुत बड़ा योगदान है, जिससे वह आज तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का हिस्सा बनने जा रहा है।
बता दें कि बीती 15 से 17 जुलाई तक सोलन के नौणी विश्वविद्यायल में राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वर्गों में प्रदेश भर के सैंकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। मंडी जिला से कुल 95 खिलाड़ियों ने भाग लेकर कुल 44 पदक अपने नाम किए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
बेटी के पैदा होते ही मिलेंगे ₹25,000! जानिए योगी सरकार की इस जबरदस्त योजना का पूरा फायदा कैसे उठाएं
सोना चमकाने चमकाने के बहाने बड़ी साजिश, घर में घुस कर सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार
मानसून सत्र से पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ की अपील, 'परस्पर सम्मान रखें और व्यक्तिगत हमलों से बचें'
अधीर रंजन चौधरी ने बंगाली प्रवासी मजदूरों के उत्पीड़न को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
अमित शाह 8 अगस्त को मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण का करेंगे शिलान्यास, अयोध्या की तरह चमकेगा पुनौरा धाम