गोड्डा, 27 मई . जिले को मंगलवार को नया उपायुक्त मिल गया. भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अंजली यादव ने जिले के 55 वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने पूर्व उपायुक्त जीशान कमर का स्थान लिया है, जो अब नयी प्रशासनिक जिम्मेदारियों की ओर अग्रसर होंगे.
पदभार ग्रहण करते हुए अंजली यादव ने जिले के सर्वांगीण विकास, पारदर्शी प्रशासन और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की प्राथमिकता बताई. उन्होंने कहा कि जनता से संवाद और सहयोग के साथ प्रशासनिक कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा.
इस अवसर पर जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे. जीशान कमर के कार्यकाल की भी सराहना की गई, जिन्होंने गोड्डा में कई विकास योजनाओं को गति दी.
—————
/ रंजीत कुमार
You may also like
छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल और माता कौशल्या की जन्मभूमि है : विष्णु देव साय
महिलाओं का शोषण और उत्पीड़न आयोग नहीं करेगा बर्दाश्त : प्रतिभा कुशवाहा
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और अध्यादेश के विरोध में उतरे सेवायत, की नारेबाजी
मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने किया न्यूबॉर्न केयर यूनिट का उद्घाटन
अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए : ऋतु शाही