जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बार फिर फ्लाइट संचालन गड़बड़ा गया. इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस की कई उड़ानें तय समय पर रवाना नहीं हो सकीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई-7742 जो सुबह 5:50 बजे जयपुर से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने वाली थी, आखिरी वक्त पर रद्द कर दी गई. एयरक्राफ्ट की उपलब्धता न होने के कारण यह निर्णय किया गया. बुधवार को इंडिगो के एक विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे ग्राउंड कर दिया गया था. इसी वजह से पिछले दो दिनों में चंडीगढ़, उदयपुर और इंदौर की उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. वहीं, स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-1077 जो सुबह 5:05 बजे जयपुर से पुणे के लिए रवाना होनी थी, टेक्निकल इश्यू के कारण उड़ान नहीं भर सकी. एयरलाइन अधिकारियों ने बताया कि समस्या के समाधान के बाद जल्द ही फ्लाइट को रवाना किया जाएगा.
स्पाइसजेट की जयपुर-दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट (एसजी-57 और एसजी-58) आज भी करीब सात घंटे देरी से संचालित हो रही है. तय शेड्यूल के अनुसार दुबई से आने वाली एसजी-58 फ्लाइट सुबह 8:25 बजे जयपुर पहुंचनी थी, लेकिन अब देरी से आएगी. इसके बाद जयपुर से दुबई जाने वाली एसजी-57 फ्लाइट रवाना होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
BWF विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2025: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, क्वार्टर फाइनल में कोरिया को हराकर पहला मिश्रित टीम पदक पक्का किया
कोशिश पूरी करें, लेकिन असफलता से घबराएं नहीं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
आरबीआई ने चारों डिप्टी गवर्नरों के विभागों में किया फेरबदल, नई व्यवस्था लागू
महिला विश्व कप: ऋचा घोष पर भारी पड़ी नादिन डी क्लर्क की पारी, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया
शादी से पहले पार्टनर के इस बॉडी पार्ट` को गौर से जरूर देखें वरना हो सकती है हानि