नई दिल्ली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों कोे 140 करोड़ देशवासियों के लिए बड़ी राहत पहुंचाने वाला बताया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में शनिवार को पत्रकार वार्ता में वैष्णव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मध्यम वर्ग के प्रति काफी निष्ठा है जाे समय-समय पर हम सभी को दिखाई देती है। उन्हाेंने कराें में बड़ा सुधार करके 12 लाख रुपये तक की आय वाले मध्यम वर्गीय परिवारों को छूट देकर और अब बड़े पैमाने पर जीएसटी में सुधार करके मध्यम वर्ग के परिवारों को बड़ी राहत और तोहफा दिया है। उन्हाेंने कहा कि जीएसटी में जिस तरह के सुधार हुए हैं उनसेे देश के 140 करोड़ देशवासियाें काे बड़ी राहत मिली है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वैष्णव ने कहा कि 2014 से पहले कराें का मकड़जाल फैला था जिसके कारण हर वस्तु पर कई तरह के कर लगाकर एक साधारण परिवार , आम आदमी और मध्यम वर्गीय परिवार पर बड़ा बोझ डाल दिया गया था। मंत्री ने कहा, आज जीएसटी में सुधार से देश के जन-जन पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा और उन्हें राहत मिलेगी। जरुरत की सारी वस्तुओं पर जीएसटी कम किया गया है। इससे रोटी, कपड़ा और मकान तीनों पर कराें का बोझ कम हुआ है।
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा, आज इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की कई तरह की चीजें हर घर में उपयोग में लाई जाती हैं और सोलर पैनल से लेकर मोबाइल फोन जैसी वस्तुओं पर जिसतरह से जीएसटी कराें में सुधार हुआ है उससेे इन वस्तुओं पर खर्च से लाेगाें काे राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले से देश को विश्वास दिलाते हुए जाे संकल्प लिया था उसे उन्होंने वास्तविक रूप में पूरा करके दिखाया है। उन्हाेंने कहा कि 22 तारीख का पहला नवरात्र देश के 140 करोड़ लोगों के लिए नई खुशी लेकर आएगा। इसी दिन से जीएसटी कराें में सुधार लागू हाेंगे।
———–
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
Anveshi Jain Sexy Video: 'गंदी बात' वाली एक्ट्रेस ने लगाया हॉटनेस का तगड़ा, वीडियो देख बेकाबू हुए फैंस
धनु राशिफल ब्रेकिंग: 9 सितंबर को बिजनेस में होगा धमाका, मिलेगा अपार लाभ
दो फेरे होते` ही रुकवा दी गई शादी दूल्हा और दुल्हन का बताया ऐसा राज़ की हर किसी की फटी की फटी रह गयी आंखें
Zomato Share देंगे मुनाफा या अभी निवेश करना रिस्की? जानिए इंटरनेशनल ब्रोकरेज नोमूरा से
Trisha Kar Madhu Sexy Video: MMS कांड वाली त्रिशा कर मधु ने नए सेक्सी वीडियो से मचा दी सनसनी