कोलकाता, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपी) कोलकाता ने वित्त वर्ष 2025-26 के पहले पांच महीनों (अप्रैल से अगस्त) में कार्गो प्रबंधन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। इस अवधि में पोर्ट ने कुल 28.236 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) कार्गो संभाला, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 24.337 एमएमटी की तुलना में 16.02 प्रतिशत अधिक है।
पोर्ट की ओर से जारी बयान के अनुसार, हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स (एचडीसी) ने अप्रैल–अगस्त 2025 में 20.625 एमएमटी कार्गो हैंडल किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 18.216 एमएमटी की तुलना में 13.23 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है। वहीं, कोलकाता डॉक सिस्टम (केडीएस) में इससे भी तेज उछाल दर्ज किया गया है। केडीएस ने इस अवधि में 7.611 एमएमटी कार्गो संभाला, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 6.121 एमएमटी था, यानी 24.35 प्रतिशत की वृद्धि।
एसएमपी कोलकाता के चेयरमैन रथेंद्र रमन ने इस उपलब्धि को अधिकारियों, कर्मचारियों और हितधारकों की निरंतर प्रतिबद्धता का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि एसएमपी कोलकाता परिचालन दक्षता और अधोसंरचना में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि बढ़ते व्यापार को सहयोग मिल सके और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में योगदान सुनिश्चित किया जा सके।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
भारत सरकार ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान-बांग्लादेश से 31 दिसंबर 2024 तक भारत आए सभी अल्पसंख्यकों को राहत दी है
यहाँ` पुलिस में भर्ती होने के लिए लड़कियों को देना पड़ता है अपनी वर्जीनिटी का सबूत
ऐसी अभद्र भाषा पर बिहार की जनता नहीं करेगी माफ : दिलीप जायसवाल
`महिला` और पुरुष की सेक्स लाइफ के लिए वरदान होती है इलायची, जाने इसे खाने के धांसू वाले फायदे
भारी वर्षा और खराब मौसम के कारण मंडी जिला में सभी शिक्षण संस्थान सात सितंबर तक बंद रहेंगे