गोरखपुर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Bihar विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गोरखपुर जीआरपी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुरुवार देर रात गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी टीम ने नियमित चेकिंग के दौरान वैशाली एक्सप्रेस से एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई. बताया जा रहा है कि युवक इन रुपयों को Bihar ले जाने की फिराक में था.
जानकारी के अनुसार, चुनावों के मद्देनज़र रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. इसी क्रम में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम वैशाली एक्सप्रेस में चेकिंग कर रही थी. जब ट्रेन के एसी कोच के पास टीम पहुंची, तो एक युवक संदिग्ध अवस्था में नज़र आया. शक के आधार पर जब उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें से नोटों के कई बंडल बरामद हुए. जब्त की गई रकम की गिनती करने पर वह करीब एक करोड़ रुपये निकली.
पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुकुंद माधव, निवासी मोकामा, जिला पटना (Bihar) बताया है. उसने बताया कि वह नकदी लेकर किसी परिचित के कहने पर यात्रा कर रहा था, लेकिन रकम के स्रोत और गंतव्य के बारे में वह कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका. जीआरपी अधिकारियों को शक है कि यह रकम हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है और इसे Bihar चुनाव में काले धन के रूप में इस्तेमाल किए जाने की योजना थी.
रेलवे क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनोद कुमार सिंह ने बताया कि, “एसी लॉन्च के पास चेकिंग के दौरान एक करोड़ रुपये नकद के साथ Bihar के मोकामा निवासी मुकुंद माधव को पकड़ा गया है. युवक से जब इस नकदी के स्रोत के बारे में पूछा गया, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. मामले की गंभीरता को देखते हुए बरामद रकम को सीज कर दिया गया है और आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है.”
सूत्रों के अनुसार, जीआरपी अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी रकम किसके लिए भेजी जा रही थी और यह कहां से आई. प्रारम्भिक जांच में सम्भावना जताई जा रही है कि यह रकम हवाला के जरिए ले जाई जा रही थी. आयकर विभाग और अन्य खुफिया एजेंसियों को इस मामले की विस्तृत जांच के लिए शामिल कर लिया गया है.
गोरखपुर जीआरपी के इस अभियान को आगामी चुनावों के दौरान काले धन के प्रवाह पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है और उसके मोबाइल फोन व सम्पर्क सूत्रों की भी गहराई से जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like

मंदिर में नाबालिग ने राधा-कृष्ण की मूर्ति तोड़ी, श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश

डोटासरा का आरोप, भाजपा ने 28 मुकदमे वाले उम्मीदवार को जिताया, उपचुनाव में मिली कांग्रेस को जनता का समर्थन

उत्तर भारत में बर्फबारी का असर, राजस्थान समेत मैदानी राज्यों में बढ़ी ठंड

आप भी करते हैं शेयरों की खरीद-फरोख्त? शॉर्ट सेलिंग के नियम में बड़े बदलाव की तैयारी

केमिस्ट्री लैब में हुई घटना पर प्रशासनिक दल ने लिया स्थिति का जायजा, विद्यार्थी सुरक्षित





