फरीदाबाद, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . सेक्टर 77 स्थित केएलजे सोसाइटी की बेसमेंट में गोली चलाने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने सह आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 10 फरीदाबाद निवासी सुरेश ने थाना बी.पी.टी.पी में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके सेक्टर 10 स्थित सैलुन पर काम करने वाली कर्मचारी मेघा के पति विनोद ने अपने एक साथी के साथ मिलकर 26/27 अगस्त की रात सेक्टर 77 स्थित केएलजे सोसायटी की बेसमेंट पार्किंग में उस पर गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया. जिस पर थाना बी.पी.टी.पी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था . मामले में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने कृष्ण(20) निवासी मथुरा Uttar Pradesh को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कृष्ण 26/27 अगस्त की रात को मुख्य आरोपी विनोद के साथ गाडी में केएलजे सोसायटी में गया था और शिकायतकर्ता के उपर कट्टे से फायर किया था, वहीं विनोद ने शिकायतकर्ता पर पिस्टल से फायर किया था. दोनों आरोपी दोस्त है. कृष्ण होर्डिंग लगाने का काम करता है, विनोद को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like

टोंक में केदार शर्मा की दो नई पुस्तकें विमोचित, साहित्यिक परिचर्चा का आयोजन

Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज की एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल की एंट्री से मचेगा तहलका, बिगड़ सकता है गेम

कब मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर में मौसम का मिजाज बदला, सुबह-शाम ठंडक बढ़ी, दोपहर में गर्मी जारी

सवाई माधोपुर के टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मी की दादागीरी, कॉन्स्टेबल राजपाल निलंबित




