भोपाल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत हुई ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का समापन समारोह और पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन आज (गुरुवार को) स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) भोपाल में होगा। दो महीने चली इस इंटर्नशिप में प्रदेश के 55 जिलों और 224 ब्लॉकों में 418 प्रशिक्षुओं ने स्थानीय घर बनाने की तकनीक, सामग्री और डिज़ाइन से जुड़े दस्तावेज तैयार किए। इसमें 18 प्रशिक्षकों और 2 शोध सहयोगियों ने मार्गदर्शन दिया। इस दौरान 6 हजार से ज्यादा अलग-अलग तरह के घरों की जानकारी जुटाई गई।
जनसम्पर्क अधिकारी शिवम शुक्ला ने बताया कि समापन समारोह में 300 से ज्यादा प्रशिक्षु भोपाल में मौजूद रहेंगे और करीब 100 प्रशिक्षु ऑनलाइन जुड़ेंगे। कार्यक्रम में प्रशिक्षु और पीएमएवाई-ग्रामीण मिशन निदेशालय के अधिकारी अपने अनुभव और सीख साझा करेंगे। एसपीए भोपाल को मध्य प्रदेश सरकार ने पीएमएवाई-ग्रामीण मिशन निदेशालय के अनुसंधान सलाहकार विंग के रूप में चुना है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) भारत सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत गांवों में गरीब परिवारों को घर उपलब्ध कराए जाते हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
'द बंगाल फाइल्स' को लेकर होने वाले कार्यक्रम पर लगी रोक, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने गुस्से में कहा- 'ट्रेलर तो कोलकाता में ही लॉन्च होगा'
स्वतंत्रता दिवस पर विराट कोहली ने वीर जवानों को किया याद
यह नकली गांधी की सरकार नहीं, पीएम मोदी जो बोलते हैं, वह 'ठोक' कर बोलते हैं : गिरिराज सिंह
जिन महिलाओ के ये 5 अंग होते है बड़ेˈ वो होती है भाग्यशाली
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थे संबंधˈ बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..