कोलकाता, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर केंद्रीय मंत्री और बालुरघाट से लोकसभा सांसद डॉ. सुकांत मजूमदार ने राज्यवासियों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस दिन को आत्ममंथन और गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर बताते हुए कहा कि गुरु सिर्फ शिक्षा नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की दिशा दिखाते हैं।
गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए डॉ. मजूमदार ने लिखा है, गुरु पूर्णिमा के इस शुभ क्षण पर राज्यवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। इस पवित्र दिन मैं उन सभी गुरुओं को नमन करता हूं जिन्होंने हमें ज्ञान, मूल्यबोध और जीवन के आदर्शों की राह दिखाई। उन्हीं के स्नेह, शिक्षा और आशीर्वाद से एक सुशासित और सुसंस्कृत समाज का निर्माण संभव होता है।
डॉ. मजूमदार ने यह भी कहा कि गुरु केवल विद्यालय या संस्थान तक सीमित नहीं होते, वे हमारे जीवन के हर उस मोड़ पर साथ होते हैं जहां हमें सही-गलत का निर्णय लेना होता है।
गुरुजनों द्वारा सिखाए गए जीवन-मूल्य और नैतिक शिक्षा ही किसी समाज की रीढ़ होते हैं। उनके बताए रास्तों पर चलकर ही हम सच्चे नागरिक और अच्छे इंसान बन सकते हैं।
उन्होंने यह भी आह्वान किया कि गुरु पूर्णिमा सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि यह दिन हमें अपने भीतर झांकने, आत्मविश्लेषण करने और जीवन में सच्चाई, न्याय और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
अपने संदेश में उन्होंने आगे लिखा, गुरुजनों को प्रणाम कर हम आज यह संकल्प लें कि हम हमेशा ज्ञान, सत्य, नैतिकता और मानवता की राह पर चलेंगे। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वह अपने जीवन में शिक्षकों और मार्गदर्शकों का योगदान को ना भूले और समाज में सच्चे मूल्य की स्थापना में सहभागी बनें।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा