बलरामपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले में पिछले चौबीस घंटे लगातार झमाझम बारिश के कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। जिले की कन्हर नदी अपने उफान पर है। एनीकट के ऊपर से पानी फ्लो हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार और सोमवार को बारिश की संभावना है। वहीं मंगलवार को मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है।
जिले में अब तक 427.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से अब तक 427.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। आज रविवार को तहसील बलरामपुर में 53.3 मि.मी., डौरा-कोचली में 57.0 मि.मी., कुसमी में 83.0 मि.मी, सामरी में 78.3 मि.मी., चांदो में 31.0 मि.मी., शंकरगढ़ में 4.0 मि.मी., रामानुजगंज में 20.4 मि.मी., रामचंद्रपुर में 31.0 मि.मी., राजपुर में 44.7 मि.मी., वाड्रफनगर में 105.5 मि.मी., रघुनाथनगर में 36.2 मि.मी. तथा चलगली में 36.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 48.3 मि.मी. वर्षा हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
आकाश दीप के 10 विकेट, गिल की शानदार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया
रोटरी प्लैटिनम के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पाण्डेय और सचिव बने सीए संजय तलवार
श्रावण मास की तैयारियां तेज़: काशी विश्वनाथ धाम में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध
गाजा में इजरायली हमला, 43 फिलिस्तीनियों की मौत
Jamie Smith ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, 148 साल में ENG के लिए ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने