भोपाल, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में इंदौर जिले में महू में आयोजित 28वीं मप्र स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 में मंगलवार को राज्य खेल अकादमी के शूटिंग खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल, शारीरिक दक्षता और एकाग्रता का शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 स्वर्ण सहित कुल 24 पदक अर्जित किए हैं। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बधाई दी है।
चैम्पियनशिप का आयोजन 7 से 14 अगस्त तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में राज्य खेल अकादमी के शूटिंग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 12 स्वर्ण, 6 रजत और 6 कांस्य पदक अर्जित किए। इनमें 25मी. स्टेण्डर्ड पिस्टल पुरूष में एम्मेनुअल जैकब ने स्वर्ण, अर्नव दसोरे ने रजत, जतिन ने कांस्य, 25मी स्टेण्डर्ड पिस्टल जूनियर पुरूष में एम्मेनुअल जेकब ने स्वर्ण, अर्नव दसोरे ने रजत, जतिन ने कांस्य, 25 मी. सेन्टर फायर पिस्टल पुरूष में जतिन ने रजत, 10 मी.एयर पिस्टल पुरूष में युग प्रताप सिंह ने स्वर्ण, 10 मी.एयर पिस्टल जूनियर पुरूष में युग प्रताप सिंह ने स्वर्ण, 10 मी.एयर पिस्टल यूथ पुरूष में साहिल चौधरी ने कांस्य, 10 मी.एयर पिस्टल पुरूष टीम में युग प्रताप सिंह, जतिन और साहिल चौधरी ने स्वर्ण, 10 मी.एयर पिस्टल जूनियर पुरूष टीम में युग प्रताप सिंह, जतिन और साहिल चौधरी ने स्वर्ण, 10 मी.एयर पिस्टल यूथ पुरूष टीम में राजवर्धन सिंह गौर, अर्नव दसोरे और साहिल चौधरी ने स्वर्ण, 25 मी.स्पोर्ट्स पिस्टल महिला में विदुषी श्रृंगऋषि ने स्वर्ण, प्रतिक्षा द्विवेदी ने कांस्य, 25 मी. स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर महिला में विदुषी श्रृंगऋषि ने स्वर्ण, प्रतिक्षा द्विवेदी ने रजत, 25 मी.स्पोर्ट्स पिस्टल पुरूष में विराज परिहार ने स्वर्ण, 25 मी.स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर पुरूष में देवजीत सिंह डोगरे ने कांस्य, 25 मी.स्पोर्ट्स पिस्टल यूथ पुरूष में राजवर्धन सिंह गौर ने स्वर्ण, 50 मी.फ्री स्टाईल पिस्टल सीनियर पुरूष में इम्मानुअल जैकब ने स्वर्ण, अर्नव दसोरे ने रजत, 50 मी.फ्री स्टाईल पिस्टल जूनियर पुरूष में इम्मानुअल जैकब ने रजत, अर्नव दसोरे ने कांस्य हासिल किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Garlic Health Benefits : पेट की हर समस्या का अंत करेगा लहसुन, आज़माएं ये आसान तरीका
हरा सूट-सलवार, हाथ में सफेद पॉलिथीन… पुलिस को देखते ही भागने लगी महिला, पकड़ में आई तो खुला बड़ा राज
शादी कि पहली रात पर दूल्हा-दुल्हन के मनˈ में उठते हैं ये अजीबोगरीब सवाल जानकर आप भी कहेंगे सही बात है
जींद में कांग्रेस ने रिषीपाल सिहाग को बनाया जिला अध्यक्ष
बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर सकता है राजद : तेजस्वी यादव