जम्मू, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू में साधु धर्म स्थल सुरक्षिणी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष महंत श्री दत्त गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समिति के वरिष्ठ संत महंत श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज, स्वामी हरिश आनंद गिरी जी महाराज, महंत श्री सुभाष शाह जी और महंत राहुल गिरी जी समेत कई प्रतिष्ठित धार्मिक संतों ने भाग लिया। बैठक में जम्मू क्षेत्र के विभिन्न मठों और मंदिरों के समक्ष आ रही समस्याओं और चुनौतियों पर गंभीरता से चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि समिति राज्य भर के धार्मिक स्थलों का दौरा कर उनकी सुरक्षा स्थिति का जायजा लेगी, वहां निवास करने वाले संतों से संवाद स्थापित करेगी तथा उनकी समस्याओं को उजागर कर समाधान के प्रयास करेगी।
इस दौरान एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अखंड परमधाम नवनाथ आश्रम के महंत पीयूष जी महाराज को समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। समिति के सभी सदस्यों ने उनके चयन का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए महंत पीयूष जी महाराज ने महंत दत्त गिरी जी महाराज का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि वे समिति के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे तथा सभी संतों के साथ मिलकर धर्मस्थलों की रक्षा एवं संत समाज के हित में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
ब्रिटेन में नौकरी-पढ़ाई का 'गोल्डन चांस', फ्री में कटा सकते हैं टिकट, जानें क्या हैं शर्तें
आज का कर्क राशिफल, 18 जुलाई 2025 : आपको आज कमाई के काफी अवसर मिलेंगे
Aaj Ka Ank Jyotish 18 July 2025 : मूलांक 5 वालों को कार्यक्षेत्र में नए अवसर होंगे प्राप्त, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
1720902338000 रुपये नेटवर्थ, विराट + सचिन + धोनी, न मेसी, न रोनाल्डो... ये सुपर स्टार सभी दिग्गजों पर अकेले भारी
PPF खाता: करोड़ों की संपत्ति बनाने का बेहतरीन तरीका