जींद, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल ने कहा कि भाजपा की जिलास्तरीय ईकाई को मजबूत बनाने के लिए जिलास्तरीय पदाधिकारी मनोनित किए गए हैं। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में तिजेंद्र ढुल ने बताया कि कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर पुष्पा तायल, विकास विकास ब्राह्मणवास, संजय पवार, भीम दनौदा, मनीष, संजय धवन, प्रमोद शर्मा को मनोनित किया गया है।
इसके बाद महामंत्री पद के लिए जितेंद्र रोड, गौरव भारद्वाज, सचिव कृष्ण सरपंच, रिषराज भार्गव, सतीश देवी, अनीता, बैसाखी राम, सुरेखा सिंह, स्नेहलता नाहर, कोषाध्यक्ष सुरजीत बनखड़, कार्यालय सचिव साधु राम सांगवान, प्रवक्ता बबलू गोयल, आईटी प्रमुख विकास श्योकंद, सोशल मीडिया सचिन, मीडिया राकेश बैरागी, मन की बात प्रमुख बलदेव को मनोनित किया गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए यह नियुक्तियां की गई हैं और बूथ लेवल तक पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी मेहनत से भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। कार्यकारिणी में चर्चित हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के भाई विकास ब्राह्मणवास को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कार्यकारिणी में पांच महिलाओं को भी शामिल किया गया है। तिजेंद्र ढुल ने कहा कि भाजपा के प्रदेध अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली से विचार विमर्श कर के 23 पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है। इसमें सभी कैटेगरी का मिश्रण किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
गुजरात : 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर गांधीनगर में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन
बहन को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर गुस्साए भाई ने उठाया खौफनाक कदम और...
धर्मांतरण रैकेट की जड़ें तलाशेगी ATS, छांगुर बाबा और नीतू एक हफ्ते के पुलिस रिमांड पर
'बॉल तो आउट ऑफ शेप हो रही, पर गेज में पास हो जा रही!' स्टोक्स और पंत ने उठाए ड्यूक बॉल जांचने वाले उपकरण पर सवाल
'बॉल आउट ऑफ शेप हो रही, पर गेज में पास हो जा रही!' स्टोक्स और पंत ने उठाए ड्यूक बॉल जांचने वाले उपकरण पर सवाल