हल्द्वानी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम पदमपुर देवलिया में गुरुवार तडक़े बारिश के बीच बस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही एक निजी स्कूल अचानक पलट गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस में सवार करीब 10 से 15 बच्चों को चोट आई है। वहीं, परिचालक का पैर फैक्चर हुआ है। जिन्हें उपचार के लिए दूसरी बस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 7.20 बजे पदमपुर देवलिया स्थित बीएलएम स्कूल की बस रामपुर रोड क्षेत्र से बच्चों को लेकर स्कूल की ओर आ रही थी। बस जैसे ही जयपुर बीसा चौराहे से स्कूल की ओर मुड़ी, कुछ दूरी पर सामने से आ रहे एक अन्य निजी स्कूल के वाहन को बचाने के चक्कर में चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस सडक़ किनारे पलट गई।बस में करीब 30 से 36 बच्चे सवार थे। जिनमें से 10 से 15 बच्चों को चोट आई है। इस हादसे में बस के परिचालक का पैर भी फैक्चर हुआ है। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत मौके पर दूसरी बस भेजी और घायल बच्चों और परिचालक को तुरंत अस्पताल भेजा।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like
ट्रेन में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म`
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय`
सड़क निर्माण में देरी हुई तो कंट्रेटर से होगी वसूली, बैठक में सीएम भजनलाल ने दिखाए तेवर,
सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'परम सुंदरी' और बॉक्स ऑफिस पर उसकी संभावनाएं
Diamond League final: नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा पाए 2022 वाला कारनामा, डायमंड लीग के खिताब से 7 मीटर रह गए पीछे