अमेठी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेठी कस्बे के अंतू रोड पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एसडीएम के आदेश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम के अवैध कब्जे काे हटाने लगी। इसी दौरान कब्जाधारी युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया। माैके पर मौजूद पुलिस और राजस्व की टीम ने युवक के मंसूबे काे नाकाम करते हुए उसे अपने साथ ले गई।
उप जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि अंतू प्रतापगढ़ रोड पर तहसील से मात्र साै मीटर दूर पर राजकीय पशु अस्पताल के आवास और जमीन पर ग्राम रेम्भा निवासी आनंद कुमार मिश्र ने कब्जा कर लस्सी की दुकान खोल ली है। उसे हटवाने के लिए पांच जुलाई को उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने एक प्रार्थना पत्र दिया था। इसका संज्ञान लेकर पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर कब्जा हटाने के निर्देश दिए गये थे। इससे पहले टीम ने उसे नाेटिस भी दी थी, लेकिन उसने उस पर अमल नहीं किया। शुक्रवार काे जब टीमें कब्जा हटाने पहुंची ताे आनंद ने विराेध किया ।बाइक से पेट्राेल निकालकर अपने ऊपर उड़ेलना लगा ताे वहां माैजूद पुलिस ने उसे पकड़कर अपने साथ ले गई। आरोपी का कहना है कि और भी लोगों ने कब्जा किया हुआ है उनका नहीं हटवाया जा रहा है। प्रशासन बेवजह उसे परेशान करने में लगा है। युवक के परिजन भी थाने पहुंच गये है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
ओ तेरी! हिंदुओं को ज़हरीली दवाओं से बीमार करने और नपुसंक बनाने की साजिश, विशेष समुदाय के व्यक्ति ने किया खुलासा! देखें वीडियो '
आधी रात OYO में मचा बवाल! लड़की ने किया ऐसा काम कि लड़के के होश उड़े, वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे '
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को, फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग '
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से, कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम, जो किसी ने सोचा भी न होगा '
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान '