यमुनानगर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जगाधरी की अनाज मंडी के एक सीमेंट गोदाम से सीमेंट बैग चोरी कर ले जा रहे टैंपो को पुलिस की टीम ने नाका लगाकर जिला लघु सचिवालय के सामने पकड़ लिया। जिसमें से 25 से अधिक चोरी के जे के सीमेंट बैग बरामद हुए।
चालक सहित तीन चोर टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने टैंपो को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीमेंट गोदाम के मालिक मोहित जैन ने मंगलवार को बताया कि पिछले 15 दिनों से उसके गोदाम से सीमेंट के बैग चोरी हो रहे थे। शक होने पर उसने अपने आस पड़ोस के लोगों को बताया और स्वयं भी रात को निगरानी करने लगा। कल रात को सूचना मिली कि गोदाम के बाहर एक टैंपो खड़ा हुआ है। उसने इसकी सूचना डॉयल 112 को दी और फिर पुलिस ने टैंपो पकड़ लिया। टेंपो चालक सहित तीन चोर मौके से फरार हो गए। मोहित जैन ने हुड्डा थाना पुलिस को इस बारे में कल शिकायत भी दी थी और देर रात सीमेंट चोरी के बैग सहित टैंपो पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि अब तक 250 के करीब बैग चोरी हुए है जिनकी करीब एक लाख रूपये कीमत है।
हुडा थाने के प्रभारी राजवीर ने बताया की अनाज मंडी जगाधरी के एक सीमेंट के गोदाम से सीमेंट बैग चोरी होने की शिकायत मिली थी। जिस आधार पर देर रात को सूचना के आधार पर डॉयल 112 व हुड्डा थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त नाका लगाकर सीमेंट चोरी कर ले जा रहे टेंपो को शक के आधार पर रोका तो चालक सहित तीन चोर टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गए। टैंपो में 25 से 30 चोरी के सीमेंट के बैग बरामद हुए हैं। पुलिस टैंपो चालक सहित चोरों की तलाश कर रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
You may also like
शैक्षणिक शोध कार्य को बढावा देने के उद्देश्य से एमजीसीयू व नेपाल संस्कृत विश्वविधालय में एमओयू
सोनीपत: कांवड़ यात्रा को सुरक्षा, अनुशासन और सौहार्द से पूरा करने का लें संकल्प: उपायुक्त
हर कोई पूछेगा स्किन का राज़! अपनाएं ये कॉफी फेस पैक और पाएं इंस्टा-ग्लो
सोनीपत: जैविक खाद योजना से सुधरेगी मिट्टी की गिरती सेहत : नवीन हुड्डा
हिसार : हमारे संकाय को समकालीन शिक्षण उपकरणों से लैस करने में सहायक होते एफडीपी कार्यक्रम : प्रो. नरसी राम बिश्नोई