Next Story
Newszop

गोवध के लिए ले जाए जा रहे 11 पशु व पिकअप वाहन बरामद

Send Push

– चालक और तस्कर फरार

मीरजापुर, 6 मई . पड़री थाना क्षेत्र के मोहनपुर हाईवे स्थित ओवरब्रिज के पास मंगलवार की भोर में पुलिस ने गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवध के लिए ले जाए जा रहे 11 पशुओं से भरी एक पिकअप वाहन को बरामद किया.

थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मोहनपुर ओवरब्रिज के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की. इसी दौरान लालगंज से वाराणसी की ओर तेज रफ्तार में जा रही एक पिकअप वाहन को रोका गया.

जांच में वाहन से कुल 11 पशु जिनमें 6 बछिया, 3 बछड़े और 2 गाय शामिल थीं, बरामद हुए. प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ कि इन पशुओं को अवैध रूप से गोवध के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था. हालांकि, अंधेरे और अफरा-तफरी का लाभ उठाकर वाहन चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बरामद पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर थाना पड़री में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही वाहन के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. बरामद पशुओं को संरक्षण और देखरेख के लिए गीता गोशाला को सुपुर्द किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now