जगदलपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । बस्तर जिले के कलेक्टर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्राधिकृत अधिकारी हरिस एस के मार्गदर्शन एवं प्रयासों के फलस्वरूप आज से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर ने यूपीआई सुविधा प्रारंभ कर दी है । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर प्रदेश में रायपुर और दुर्ग सहकारी बैंकों के बाद तीसरा सहकारी बैंक बन गया है जहां ग्राहकों के लिए यूपीआई सुविधा आरम्भ की जा सकी है । इसी अनुक्रम में बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्देशित सायबर सुरक्षा अंतर्गत बैंक के वेबसाईट को https://dccbjagdalpur.bank.in में लाईव कर दिया है, इस डोमेन में यह प्रदेश का पहला सहकारी बैंक है । ग्राहक उक्त यूआरएल से डिजीटल जानकारी एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ।
इस अवसर पर कलेक्टर बस्तर एवं बैंक के प्राधिकृत अधिकारी हरिस ने जिला सहकारी बैंक जगदलपुर के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि महीनों की कड़ी मेहनत और समर्पण के बाद बैंक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) प्लेटफॉर्म पर लाइव हो गया है। अब बैंक की पूरी टीम ग्राहक सुविधा के प्रति एक सुरक्षित और सुविधाजनक भुगतान अनुभव प्रदान करने में सक्षम होगा । अब बैंक के ग्राहक गूगल पे, फोन पे, व्हाट्सएप, पेटीएम आदि जैसे लोकप्रिय प्लेटफार्मों का उपयोग करके यूपीआई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जिससे ग्राहकों को अधिक लचीलापन और आसान सुविधा मिलेगी । बस्तर संभाग के 7 जिलों के लगभग 4 लाख ग्राहकों जिसमें ज्यादातर ग्रामीण किसान हैं, को अब हर छोटी मोटी आर्थिक जरूरतों के लिए बैंक आना नहीं पड़ेगा और वे अपने घर से ही इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे । कलेक्टर बस्तर एवं बैंक के प्राधिकृत अधिकारी हरिस ने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक का यूपीआई प्लेटफॉर्म ग्राहकों की आर्थिक आवश्यकताओं के लिए प्राथमिक पसंद बनेगा और आगे चलकर इसका ग्राहकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव दिखेगा। इस दौरान उन्होंने बैंक की टीम को बस्तर अंचल की जनता को बेहतर सेवाएं देने सहित उत्कृष्टता की दिशा में सतत प्रयास करने के लिए उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक जगदलपुर कुंवर सिंह ध्रुव ने बताया कि कलेक्टर बस्तर एवं बैंक के प्राधिकृत अधिकारी श्री हरिस ने बैंक के ग्राहकों विशेषकर ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए उक्त सुविधा प्रारम्भ किये जाने को लेकर व्यक्तिगत रूचि लेकर बैंक अधिकारी-कर्मचारियों का सतत मार्गदर्शन किया, जिसके फलस्वरूप बैंक में यूपीआई सुविधा आरम्भ हो सकी। उपरोक्त सुविधा के चलते अब बैंक ग्राहकों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे बैंक में फुटफॉल काम होगा एवं बैंक डिजिटाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा ।
इस दैरान डीडीएम नाबार्ड अभिजीत देवरी, उप आयुक्त सहकारिता डॉ. उषा ध्रुव, विषय वस्तु विशेषज्ञ धर्मपाल केरकेट्टा, चार्टेड अकाउंटेंट प्रतिक चिखलीकर, बैंक के मुख्य लेखापाल प्रदीप मजूमदार, स्थापना प्रभारी संजय पांडेय एवं बैंक के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
मुगलो को पानी पी पीकर कोसने वालो भारतˈ में मुगलों ने दीं ये 8 स्वादिष्ट चीजें जिन्हें आज भी शौक से खाते हैं लोग
मुंबई में 18वें इंटरनेशनल ओलंपियाड की शुरुआत, पीएम मोदी से प्रभावित हुए देश-विदेश के छात्र
Asia Cup से पहले भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस पर हैं सवाल! हार्दिक और सूर्यकुमार यादव के बाद यह दो खिलाड़ी भी पहुंचे CoE
बेटी को कैसे बताऊं कि उसका भाई हीˈ उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
मप्र के इंदौर को राष्ट्रीय स्तर पर एक और उपलब्धि, 'मुस्कान' संकुल संगठन स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में होगा सम्मानित