हमीरपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने शनिवार को यहां बस स्टैंड के निकट लगभग 35 लाख रुपये की लागत से खोखाधारकों के लिए बनने वाली दुकानों और एपीएमसी की अपनी मंडी-ग्रामीण हाट का शिलान्यास किया। इसके बाद रानी झांसी पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गरीब एवं लाचार खोखाधारकों की पुकार सुनते हुए इन्हें पक्की दुकानों की सौगात दी है।
उन्होंने कहा कि इन खोखाधारकों को उजाड़ दिया गया था और इनके पुनर्वास के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी, लेकिन प्रदेश की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री ने इन खोखाधारकों का पुनर्वास सुनिश्चित किया है। इन खोखाधारकों के लिए दुकानों के निर्माण के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए ग्रामीण हाट बनाने का निर्णय भी लिया गया है। इससे ग्रामीण महिलाओं को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक उपयुक्त जगह मिलेगी और इन उत्पादों को अच्छे दाम मिलेंगे।
हमीरपुर में जारी विभिन्न विकास कार्यों की चर्चा करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद हमीरपुर शहर के विकास को बल मिलेगा। इसके शुरुआती दौर में लगभग 150 करोड़ रुपए की योजनाओं का खाका तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमीरपुर में प्रदेश के सबसे बड़े बस अड्डे का निर्माण करवा रहे हैं। उन्हाेंने हमीरपुर के मेडिकल कालेज में कार्डियोलॉजी, नैफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विभागों की स्थापना, जोल सप्पड़ में बन रहे कालेज के नए कैंपस में कैंसर केयर संस्थान, मातृ-शिशु अस्पताल, नर्सिंग कालेज, अत्याधुनिक पैट स्कैन मशीन और रोबोटिक सर्जरी जैसी तकनीक का प्रावधान किया है। इससे लोगों को अपने घर के पास ही अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि आपदा के समय में मुख्यमंत्री स्वयं आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करके पीड़ित परिवारों का दुख-दर्द बांट रहे हैं तथा उन्हें प्रदेश सरकार के अपने संसाधनों से त्वरित सहायता प्रदान कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
You may also like
लंदन में प्रतिबंधित संगठन 'पैलेस्टाइन एक्शन' के समर्थन में प्रदर्शन. 40 से अधिक लोग गिरफ्तार
लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत-इंग्लैंड दोनों की पहली पारी 387 रनों पर समाप्त, केएल राहुल ने जड़ा शतक
दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का डांस वीडियो बना चर्चा का विषय
दिलचस्प पहेलियाँ: दिमागी कसरत के लिए चुनौतीपूर्ण सवाल
IND vs ENG-U19: यूथ टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बजाई इंग्लैंड की बैंड, बनाए 7 विकेट पर 450 रन