रांची, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस), झारखंड प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली स्थित आवास पर गुरुवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की।
वहीं हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचईसी), रांची से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। यह जानकारी बीएमएस के मजदूर संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री से हुई इस बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को एचईसी से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा गया। इसके आधार पर मंत्री और प्रतिनिधियों के बीच लंबी चर्चा के बाद केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिलाया कि केंद्र सरकार एचईसी के पुनरुद्धार को लेकर पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर केंद्र में लगातार बैठकें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि एचईसी के रिवाइवल (पुनरुद्धार) की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और इसका उद्देश्य कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान सुनिश्चित करना एवं संस्था को पुनः कार्यशील बनाना है।
मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही सरकार कुछ सकारात्मक और ठोस निर्णय लेगी। इससे न केवल वहां कार्यरत कर्मियों को राहत मिलेगी, बल्कि एचईसी परिसर और उससे जुड़े परिवारों को भी एक नया भरोसा मिलेगा।
इस दौरान भारतीय मजदूर संघ ने केंद्रीय मंत्री से एचईसी परिसर का दौरा करने का आग्रह किया, जिस पर मंत्री ने सहमति देते हुए कहा कि वे शीघ्र ही एचईसी का दौरा करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में बीएमएस झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन सिंह, संगठन मंत्री बृजेश कुमार, प्रदेश मंत्री संतोष कुमार, आनंद साहू और संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Rajasthan CMO, जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
पावर स्टार Pawan Kalyan की नई फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई हलचल, लेकिन क्या है आगे की चुनौती?
पाकिस्तान आर्मी चीफ की चीन ने की बेइज्जती, मुनीर को सुनाई खरी-खोटी, चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पूछे सवाल
राहुल गांधी देश के अच्छे नागरिक बनें: राजीव चंद्रशेखर
टिम डेविड ने 37 गेंदों में जड़ा सबसे तेज टी20 शतक, पावर-हिटिंग के पीछे की मेहनत को दिया श्रेय