– किसी तांत्रिक के संपर्क में थी मृतका, मानसिक रूप से थी परेशान- पति बोला, प्रशांत किशोर के मोटिवेशनल स्पीच सुनती थी पत्नी – सुबह ही मायके से ससुराल आई थी मृतका, घटना से फैली सनसनी
मीरजापुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मीरजापुर जिले से Saturday को एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई. जिले के कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में एक मां ने पहले अपने दो मासूम बेटों की मुंह में कपड़ा ठूंसकर हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
मृतका की पहचान 35 वर्षीय संगीता पत्नी हरिश्चंद्र के रूप में हुई है. मृत बच्चों के नाम शिवांश (03) और शुभांकर (14 माह) बताए गए हैं. जघन्य वारदात की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पत्नी और दो मासूम बेटे की मौत के बाद पति सहित परिवार के अन्य सदस्य बदहवाश हो गए.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, संगीता पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी. करीब पांच वर्ष पहले हरिश्चंद्र ने संगीता से प्रेम विवाह किया था. उसका मायका चंदौली जिले में बताया जा रहा है.
सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि मृतका के पति के अनुसार उसकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. वह किसी तांत्रिक के संपर्क में थी. प्रशांत किशोर के मोटिवेशनल स्पीच भी सुनती थी. मृतका सुबह ही मायके से ससुराल आई थी. वरिष्ठ Superintendent of Police सोमेन वर्मा ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मानसिक बीमारी और पारिवारिक तनाव को प्राथमिक कारण मानकर जांच की जा रही है.
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटना की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

धमतरी : धान कटाई-मिंजाई में आई तेजी, बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

रायपुर : सस्ती और गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं हमारी सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री साय

नेपालः कार्की कैबिनेट में 4 नए मंत्रियों का आज होगा शपथ ग्रहण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज अनूपपुर और जबलपुर के दौरे पर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

'शौर्यवीर– रन फॉर इंडिया 2025' आम नागरिकों की सेना के साथ भागीदारी, सेना प्रमुख ने जताया आभार –




